बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ रोटरी क्लब बरेली साउथ बीते 35 वर्षों से शहर के सबसे बड़े कार्यक्रम 36 वां विराट दशहरा मेला 6,7,8 अक्टूबर को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में लगाया जाना सुनिश्चित हुआ है, इस बारे में क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉक्टर आईएस तोमर ने बताया कि मेला अपनी पूरी साज सज्जा के साथ लगाया जा रहा है, क्योंकि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी की वजह से बरेली वासी इस मेले का आनंद नहीं ले पाए थे, मेले में होने वाले विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम के कारण यह मेला बरेली और आसपास के शहरों में अपनी पहचान बनाएं हुए हैं, मेले में रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन 8 अक्टूबर को किया जाएगा, रोटरी क्लब बरेली साउथ के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने बताया कि मेले में 6 तारीख को डांस बरेली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जूनियर वर्ग के 15 वर्ष तक के प्रतियोगी और सीनियर वर्ग में 15 से 25 साल तक के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ