एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ता बेहोश, मची अफरातफरी



तहसील परिसर में गंदगी का साम्राज्य, कुछ दिन पूर्व सप्लाई इंस्पेक्टर की डेंगू बीमारी से हुई थी मौत

डेंगू से बचाव के लिये नहीं हो रहा कोई उपाय

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछलीशहर। तहसील परिसर में स्थित उपजिलाधिकारी न्यायालय में शुक्रवार को अधिवक्ता के अचानक बेहोश होकर गिरने से अफरातफरी मच गई।आनन फानन में अधिवक्ता को चिकित्सालय ले जाया गया। न्यायालयों में व्याप्त गंदगी व अनियंत्रित भीड़ से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। बताया जाता है कि एसडीएम कोर्ट में न्यायिक कार्यवाही के दौरान वकीलों व वादकारियों की काफी भीड़ थी।इसी बीच अधिवक्ता जय प्रकाश यादव अचानक न्यायालय में ही बेहोश होकर गिर पड़े तो तहसील में अफरातफरी मच गई तो अधिवक्ताओं के विरोध पर एस डी एम राजेश कुमार चौरसिया को सुनवाई कार्य बन्द कर तत्काल उठना पड़ा।तहसील परिसर व न्यायालयों,कार्यालयों में व्याप्त गन्दगी से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,राम जी गुप्ता, प्रेम चंद्र विश्वकर्मा, अशोक श्रीवास्तव, इंदू प्रकाश सिंह, जगदम्बा प्रसाद मिश्र, यज्ञ नारायण सिंह, विनय पाण्डेय, आर पी सिंह, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, सरजू प्रसाद विन्द, श्याम सुंदर यादव आदि का कहना है कि न्यायालय कक्ष में सुनवाई के दौरान बेवजह लगी अनियंत्रित भीड़ पर अंकुश लगाया जाय तथा तहसील परिसर, न्यायालयों व कार्यालयों की साफ सफाई के अलावा डेंगू मच्छर से बचाव के लिये दवाओं का छिड़काव कराया जाय। तहसील में तैनात आपूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार पथिक की मंगलवार को डेंगू से हुई मौत इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण है की तहसील परिसर में डेंगू पांव पसार चुका है।इससे अधिवक्ताओं व कर्मचारियों में भी भय व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ