बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने एक बार फिर जिले के पुलिस प्रशासन के व्यापक फेरबदल कर दिया है, नवागत एएसपी चंद्रकांत मीणा को तृतीय सर्किल की कमान सौंपी गई है। जबकि डॉ तेजवीर को सीओ क्राइम बनाया गया है, छह इंस्पेक्टर और 53 दरोगाओं समेत 59 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है, पुलिस लाइन में तैनात कई दरोगाओं को भी थानों चौकियों में तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार और जयपाल सिंह को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग में भेजा गया है। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को एसओजी में तैनाती दी गई है। इंस्पेक्टर अरविंद को साइबर सेल। इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला को साइबर सेल में क्राइम ब्रांच, इंस्पेक्टर क्राइम फतेहगंज पूर्वी धर्मेंद्र सिंह को जनसूचना सेल का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज ललित कुमार को फतेहगंज पश्चिमी चौकी से हटाकर श्याम गंज थाना बारादरी भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ