बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ दहेज की पूरी मांग न होने पर सुसरालियों ने विवाहिता को घर से निकाला, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा में ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया, पीड़िता की तहरीर पर थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है, जानकारी के अनुसार गांव कुरतरा निवासी प्रियंका पुत्री नरेंद्र पाल सिंह ने शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी थाना पहुंचकर तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी शादी 1 साल पहले मढ़ौली निवासी होरीलाल पुत्र राम भजन से हुई थी, शादी में हैसियत उसके परिजनों ने दान दहेज दिया था, ससुराली दहेज में (बाइक) मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं, मांग पूरी ना होने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है, 25 अक्टूबर को ससुरालियों ने गाली गलौज कर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति होरी लाल, सास वीरावती, जेठ रामकिशोर दहेज प्रताड़ना मुकदमा दर्ज किया है।
0 टिप्पणियाँ