बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के लोधी नगर भिटौरा स्टेशन रोड पर बनी रेलवे कॉलोनी में (ट्रैकमैन) रेलवे कर्मचारी के बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, घर का ताला तोड़कर चोर घर में रखा सामान चोरी कर फरार हो गए, उस वक्त रेलवे कर्मचारी अरुण कुमार घर पर नहीं थे।
जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाले अरुण कुमार रेलवे कर्मचारी हैं और ट्रैकमैन के पद पर तैनात हैं, बीमारी के चलते एवं ऑपरेशन कराने को लेकर उन्होंने एक माह की छुट्टी ले रखी थी, वह 2 दिन पहले अपने मकान का ताला लगाकर बिहार चले गए, कल रात चोरों ने उनके आवास का ताला तोड़कर घर में रखा इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ले गए, सुबह कमरे का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर उनके घर में हुई चोरी की सूचना दी, पड़ोसी ने बताया सुबह जब मॉर्निंग वॉक को निकले तो देखा अरुण के गेट का ताला टूटा हुआ था, उनके आवास के बाहर कार के टायरों के निशान बने थे, रेलवे कर्मचारी अरुण कुमार के आने के बाद ही पता चलेगा कि घर में इनवर्टर और बैटरी के अलावा और क्या-क्या सामान चोरी हुआ है।
चोरी की घटना के बाद रेलवे कॉलोनी के लोग भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान के निवास पर पहुंचे, और आक्रोश जाहिर करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष को बताया कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्त ना होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं इसीलिए आए दिन चोरियां होती रहती हैं, कॉलोनी के लोगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान से पुलिस द्वारा रात्रि गश्त कराने की मांग की भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने आश्वासन दिया है कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द ही पुरे कस्बे में गश्त कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ