कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में एक ही परिवार के 4 लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में एक ही परिवार के 4 लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि, डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है, इस कारण लोग दहशत में हैं, कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी इमरान अंसारी का कहना है कि बहन रुकसाना अंसारी, भांजा हम्माद अंसारी, भांजी सानिया अंसारी, एवं बहन के देवर रफीक अंसारी की प्राइवेट जांच कराई गई थी, उसने उनके डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, सबका बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत सामान्य बनी हुई है, लोगों ने कस्बे में कीटनाशक का छिड़काव कराने की मांग की है, डॉक्टरों ने लोगों से साफ सफाई पर ध्यान देने की अपील की है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ