बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ पत्रकार समाज कल्याण समिति बरेली के जिला अध्यक्ष हनीफ मंसूरी एवं मंडल अध्यक्ष जायरा खांन उर्फ नैना की अध्यक्षता में समिति के सभी पदाधिकारियों ने बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें राम दरबार की तस्वीर एवं फूलों के बुके व स्मृति चिन्ह देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी, इस मौके पर बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने भी सभी पत्रकार भाइयों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी का मुंह मीठा कराया, बरेली जिला अध्यक्ष हनीफ मंसूरी, मंडल अध्यक्ष जायरा खांन ने एसएसपी अखिलेश चौरसिया से पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया और पत्रकारों के खिलाफ लिखे जा रहे अवैध मुकदमे के विषय में जानकारी दी, और उसका निराकरण कराने की मांग की, बरेली एसएससी अखिलेश चौरसिया ने आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा, पत्रकार हमारे देश का चौथा स्तंभ है, पत्रकारों को चाहिए कि वह अपनी कलम का दुरुपयोग न करें, तथा समाज के गरीब कमजोर असहाय व्यक्तियों की आवाज आला अधिकारियों तक पहुंचाने में सहयोग करें।
बरेली एसएससी से मुलाकात के बाद वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के लोगों एवं दूर-दराज से अपनी शिकायत लेकर एसएसपी दरबार में पहुंचे लोगों को भी को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
उसके बाद पत्रकार समाज कल्याण समिति के सभी लोग ने RNI रजिस्टर ऑफिस सूचना विभाग अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह बरेली से मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं देने के बाद पत्रकार समाज कल्याण समिति का अथॉरिटी लेटर रजिस्टर कराया, और दीपावली की शुभ अवसर पर रजिस्टार ऑफिस में सूचना अधिकारी एवं वहां मौजूद पूरे स्टाफ को मिठाई खिला कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष हनीफ मंसूरी, मंडल अध्यक्ष जायरा खान उर्फ नैना, जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, जिला सचिव अली अहमद, मीरगंज तहसील प्रभारी डॉ मुदित प्रताप सिंह, हसीन दानिश, अली अहमद, खुर्शीद अंसारी, मुशाहिद रज़ा अशरफ, खालिद अली, नयाब अली, गुलाम मुस्तफा, अरवाज़, नदीम, हसन, रियाज उद्दीन, मोहम्मद हसन,
गौतम वर्मा, शाहिर, मुस्ताक सिद्दीकी, दिलशाद, मुस्तफा, अमन खान अन्य सभी साथी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ