बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 8 में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव बोरे में छुपाया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानकारी के अनुसार रिजवान और जैनब ने करीब 8 महीने पहले लव मैरिज की थी, मगर इसके कुछ समय बाद ही उनमें अनबन होने लगी, आरोप है रिजवान दो लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर अपनी पत्नी जैनब के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था, विवाद बढ़ने पर पति रिजवान ने मंगलवार को अपनी पत्नी जैनब की हत्या कर दी, रिजवान और जैनब एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे, दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया, लेकिन जैनब के पिता शब्बीर अहमद और अन्य परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, जैनब के भाई मुस्तकीम ने बताया कि रिजवान उनकी बहन को भगा कर ले गया तो उन लोगों ने बदनामी के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, उनके पिता शब्बीर अहमद ने बदनामी की वजह से घर छोड़ दिया, और मोहनपुर नकटिया में जाकर रहने लगे, लोगों ने काफी समझाया तो महीने भर बाद वह घर लौटे, इसी बीच रिजवान भी जैनब को लेकर अपने घर आ गया, बदनामी को देखते हुए उन लोगों ने उस गली से निकलना भी छोड़ दिया,
जैनब के भाई मुस्तकीम ने बताया कि रिजवान उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था, वे लोग तो उससे बात नहीं करते थे, लेकिन जैनब की अपनी बड़ी बहन आसिया से बात होती थी, आसिया ने कई बार रिजवान को समझाया भी था, मंगलवार दोपहर रिजवान ने जैनब को मारा पीटा तो उसने आसिया को फोन किया, आसिया ने उसे समझाया भी था, लेकिन शाम को उसने जैनब की हत्या कर दी, मौके पर पहुंचे मीरगंज सीओ राजकुमार मित्र, थाना प्रभारी राजेश सिंह, चौकी प्रभारी ललित कुमार ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भाई मुस्तकीम ने कहा कि रिजवान के घर वाले वारदात में शामिल न होने की बात से इंकार कर रहे हैं, हत्या के बाद शव बोरे में बंद करके सीढ़ी पर चढ़कर गैलरी के स्टोर में रखना अकेले इंसान के बस की बात नहीं है, पूरे परिवार ने हत्या करके शव को स्टोर में छुपा दिया, जैनब के ससुर बिलाल, दामाद रिजवान, ननद जीनत और नंदोई अब्दुल पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी गई है।
मीरगंज सीओ राजकुमार मिश्र ने बताया महिला की गला दबाकर हत्या के बाद उसका शव गैलरी के स्टोर रूम में छुपाया गया था, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, मृतक के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है।
0 टिप्पणियाँ