जौनपुर: सांसद ने रेलवे फाटक बनवाने हेतु केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र



1.... खंड कार्यवाह बरसठी ने सांसद से मिलकर गोपालपुर गांव में रेलवे फाटक बनवाने की उठाई थी मांग
2....सांसद ने प्राथमिकता के तौर पर शासन को लिखा पत्र

रिपोर्ट -इंद्रेश तिवारी

बरसठी(जौनपुर).....स्थानीय क्षेत्र में जफराबाद रेलवे खंड पर जरौना -कटवार स्टेशन के मध्य गोपालपुर गांव के पास से गुजरती रेलवे ट्रैक पर रेलवे फाटक न होने से वहा स्थित आस पास के लगभग दर्जनों गांव के लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ट्रैक के दोनो तरफ घनी आबादी है।जहा एक ओर विद्यालय,स्वास्थ्य केंद्र,आगनवाड़ी केंद्र आदि स्थित है तो वही दूसरी ओर मंदिर,खेल कूद का मैदान आदि स्थित है,जहा लोग रेलवे फाटक पर करते हुए आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे है।



      
इसी गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए संघ के बरसठी खंड कार्यवाह संदीप जी व उनके सहयोगियों ने स्थानीय सांसद बीपी सरोज से मिलकर उक्त गंभीर समस्या  से अवगत कराया,जिसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए सांसद बीपी सरोज ने प्राथमिकता के तौर पर उक्त समस्या के बाबत केंद्रीय रेलमंत्री से मिलकर गोपालपुर गांव के मध्य रेलवे फाटक बनवाने के लिए पत्रक देकर जल्द से जल्द कार्य करवाने की बात कही।माननीय जी के त्वरित कार्य से क्षेत्रीय लोगो में अब उक्त स्थान पर रेलवे फाटक बनने की आस जगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ