तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में कई लोग हुए घायल


       
बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में छह लोग हुए घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।

फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के निकट नेशनल हाईवे राधा कृष्ण मंदिर के सामने कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल, जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे के करीब धंतिया निवासी शांति देवी और उनके के दामाद बाबूराम अपनी मोटरसाइकिल में बैठ कर समान खरीदने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में आ रहे थे, तभी अचानक नेशनल हाईवे राधा कृष्ण मंदिर के सामने रोड क्रॉस करते समय कार चालक सत्येंद्र कुमार निवासी मोहल्ला हेमनगर बिजनौर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दामाद और उनकी सास गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी (बाइक) मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को बरेली अस्पताल भेजा, घायलों के परिजनों ने बताया  शांति देवी के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और दामाद बाबूराम सिर में गंभीर चोटें आईं  हैं, जिसका बरेली में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, वही पुलिस ने कार और बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया है।                          
  
पुलिस ने बताया बिजनौर निवासी कार सवार सत्येंद्र कुमार अपने परिवार के साथ दूज कराने अपनी ससुराल बरेली कर्मचारी नगर जा रहे थे, उनके परिवार को दूसरे वाहन से बरेली भेज दिया।

दूसरी घटना _ मीरगंज क्षेत्र के गांव गुगई निवासी फैय्याज रात में मीरगंज से दूध लेकर अपने घर जा रहे थे, सुजातपुर मोड़ पर सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे फैय्याज निवासी गुगई व समीर निवासी गांव मनकरा गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

तीसरी घटना _ धनेटा शीशगढ़ रोड पर नायरा पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, इससे वीरेंद्र निवासी गांव बल्ली एवं नूर इस्लाम निवासी कस्बा शीशगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ