दो मोबाइल टावर पर चढ़ा मानसिक मंदित युवक, कई घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, देखने वालों की लगी भीड़



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक कई घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा देखने वालों की लगी भीड़।

जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय के पीछे रिलायंस और आइडिया कंपनी के (मोबाइल) दो टावर लगे हैं, जिसमें आइडिया कंपनी के एक टावर के ऊपर (मानसिक मंदित) सिरफिरा युवक मोहनलाल निवासी ग्राम मुगलपुर चढ़कर गया, लोगों ने उसे आवाज देकर रोकते रहे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी, चढ़ते समय कह रहा था टावर ठीक करना है, कुछ समय में ही वह टावर की चोटी पर पहुंच गया, और उस युवक ने टावर में लगी केविल को काट कर तोड़फोड़ की, और सिरफिरे ने  नट-बोल्ट खोल कर नीचे फेंक दिये, उसके बाद युवक मोबाइल टावर पर सबसे ऊपर चोटी लगी लाल बल्ब की लाइट को भी खोल लिया, इस बात से मोहल्ले में खलबली मच गई, यह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग 3 घंटे चला, मोहल्ले के लोगों ने उसे नीचे उतरने का इशारा करते रहे, उसके बाद युवक खुद ही नीचे उतर आया,  मोबाइल टावर पर कार्य कृत कर्मचारी ने अपने अधिकारी को सूचना दी, सूचना पर पहुंचे, अधिकारियों और टेक्नीशियन मोहम्मद रियासत ने थाना पुलिस को सूचना दी, उसके बाद मोबाइल टावर के टेक्नीशियन मोहम्मद रियासत ने टावर के ऊपर चढ़े युवक को मोटरसाइकिल में बैठा कर चौकी ले गए वहां पूछताछ पर उसने अपना नाम मोहनलाल पुत्र रोशनलाल निवासी मुगलपुर बताया,

दूसरी घटना _ मिली जानकारी के अनुसार (इसी युवक ने) मोहनलाल पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम मुगलपुर ने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला नौगवां में लगे जिओ टावर पर चढ़कर केवल काट दिए थे, मोहल्ला नौगवां में लगे जिओ टावर के टेक्नीशियन वीरेश यादव ने बताया सुबह 8 बजे मोहनलाल पुत्र रोशनलाल टावर के ऊपर चढ़ गया। उसके बाद उसने टावर में लगी केविल को काटकर नीचे फेंक दिया, जिसके कारण टावर के नेटवर्क में दिक्कत आ गई, उसके बाद उस युवक से पूछताछ की गई तो उसने आर्थिक तंगी और गरीबी का हवाला दिया, और बताया इसी कारण उसने केवल काटी है। पुलिस ने दोनों मामलों में युवक को पागल मानसिक मंदित (सिरफिरा) मानते हुये छोड़ दिया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ