रिपोर्ट: शानू
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली द्वारा एक प्रेस वार्ता आज दिनांक 29.10. 2022 को संगठन के कार्यालय सुभाष मार्केट बरेली पर आयोजित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी ने अंकुर सक्सेना जुझारू व्यापारी नेता को जिला महामंत्री घोषित किया। अरुण भसीन को जिला कोषाध्यक्ष एवं एमपी सिंह को जिला उपाध्यक्ष घोषित किया। इसके अलावा जिला युवा इकाई में समाजसेवी प्रिंस सोढ़ी को युवा जिला अध्यक्ष, मनीष रस्तोगी को युवा जिला महामंत्री एवं दीपक रस्तोगी को जिला युवा कोषाध्यक्ष, अमन रस्तोगी को युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आकाश अग्रवाल एवं मानस वर्मा को जिला उपाध्यक्ष युवा, शाहरुख शेख एवं रोहित रस्तोगी को जिला युवा मंत्री घोषित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी ने कहा की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का परिवार निरंतर बढ़ता जा रहा है और ऐसे जुझारू एवं अनुभवी साथियों तथा उत्साही युवा टीम के जुड़ने से संगठन को बहुत बल मिलेगा संगठन के महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल एवं महानगर महामंत्री मुकेश सिंघल ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपेक्षा की कि सभी लोग मिलकर निरंतर व्यापारी हितों के लिए सदैव अपना योगदान देते रहेंगे प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल महानगर महामंत्री सैयद सिराज अली कमलजीत सिंह योगेश सक्सैना राशिद अली संगठन मंत्री राजगोपाल खट्टर जी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ