पुलिस ने स्मैक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल




बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बा निवासी स्मैक ड्रग तस्कर (गैंगस्टर) को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने गश्त के दौरान कई महीनों से फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपी फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला नई बस्ती निवासी राशिद पुत्र बुन्दन को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, अभी दो तस्कर और फरार चल रहे हैं, यह सब आरोपी स्मैक तस्करी के मामले में वांछित रहे थे, पुलिस ने इनके यहां कई बार दबिश दी मगर कामयाबी हाथ नहीं लगी,मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है , अभी फतेहगंज पश्चिमी कस्बा निवासी यूनिस और थाना क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी आसिफ फरार चल रहे हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को  कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर  नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत पुत्र अमीर अहमद व उसका बेटा बब्बू उर्फ यूनिस पुत्र नन्हे लंगड़ा एवं राशिद पुत्र बुन्दन निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा फतेहगंज पश्चिमी और आसिफ पुत्र अली अहमद निवासी की टिटौली फतेहगंज पश्चिमी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर नन्हे लंगड़ा पहले से जेल में है, अन्य आरोपी फरार हैं, सभी आरोपियों की पुलिस को तलाश थी, रविवार को राशिद पुत्र बुन्दन निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की धनेटा फाटक पर होने की सूचना मिली पुलिस ने धनेटा फाटक चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।           




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ