मिर्च चोरी के मामले में व्यापारी व भाजपा नेता के चालक को पुलिस ने भेजा जेल

 

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _  थाना मीरगंज क्षेत्र में मिर्च चोरी के मामले में व्यापारी व भाजपा नेता के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,  पुलिस की जांच में ड्राइवर चोरों का साथी निकला,  पुलिस इस मामले में दो लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता का गांव बलूपुरा के नजदीक मिर्च का गोदाम है। 21 अगस्त को चोर शटर काटकर मिर्च के 96 बोरे चोरी कर ले गए थे। भाजपा नेता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कासगंज में छापा मारकर मिर्च के बोरे बरामद कर लिए थे। पुलिस ने इस मामले में गांव बलूपुरा निवासी अंसार को गिरफ्तार कर मिर्च चोरी के मामले का खुलासा किया था। पुलिस ने चोरी के इस मामले में पुलिस ने बलूपुरा के आकाश गुप्ता व दानिश का नाम खोला था। पुलिस ने गत दिनों अंसार को जेल भेज दिया। आकाश गुप्ता गत दिनों कोर्ट में हाजिर हो गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की।

पुलिस की जांच में मिर्च चोरी में भाजपा नेता की पिकअप चालक देवेश गंगवार निवासी मोहल्ला रतनपुरी कस्बा मीरगंज का नाम प्रकाश में आया। आरोपी गोदाम से मिर्च चोरी करके रामपुर के कैंटर में भर कर कासगंज ले गए थे। मिर्च व्यापारी अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि देवेश घटना से छह दिन पहले ही हमारी गाड़ी पर आया था। उससे पहले वह आरोपी आकाश के यहां काम करता था। एसओ सतीश कुमार ने बताया कि मिर्च चोरी के मामले में पुलिस ने कस्बा के देवेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। देवेश चोरी की घटना में शामिल था।                               




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ