बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में दिनदहाड़े सुभाष पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के घर के सामने खड़ी बाइक हुई चोरी।
जानकारी के अनुसार सुभाष पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष सक्सेना कस्बे के मोहल्ला माली निवासी है, उनकी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP25 X 2952 घर के बाहर खड़ी थी, दोपहर में लगभग 3 बजे कोई अज्ञात चोर उनकी बाइक चुराकर फरार हो गया, स्कूल प्रबंधक सुभाष सक्सेना और उनके पड़ोसी मनोज दिवाकर ने बाइक की काफी खोजबीन की मगर मोटरसाइकिल का कुछ पता ना लग सका, थक हार कर उन्होंने (पीड़ित ने) थाने में जाकर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है।
0 टिप्पणियाँ