राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास पूर्ण मनाई गई



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को प्राथमिक विद्यालय बेलौना कला विकास क्षेत्र बरसठी जनपद जौनपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती हर्षोल्लास पूर्ण मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय में स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम, कला प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों व शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। बच्चों को गांधी जी व शास्त्री जी के बारे में प्रधानाध्यापक राजेश उपाध्याय ने बताते हुए कहा कि 2 अक्टूबर, 1869 को पोरबंदर गुजरात में जन्‍में महात्‍मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। उन्‍हें भारत का राष्ट्रपिता भी कहा जाता है। गांधी जी के पिता का नाम करमचंद गांधी था जो कि राजकोट के दीवान थे और इनकी माता का नाम पुतलीबाई था। गांधी ने स्वतंत्रता के लिए सत्य और अहिंसा का रास्‍ता चुना था।आज ही के दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती भी मनाई जाती है उनका  जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पास मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे।लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था।



कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ