बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली नवाबगंज _ तीन दिन से लापता युवक का शव बाकरगंज गांव के नजदीक खेत में मिला, शव पुराना होने के कारण सड़ और गल चुका था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
बाकरगंज गांव में मोहनलाल अपने परिवार के साथ रहते हैं, उनका सबसे बड़ा बेटा सोमवीर (उम्र 20 वर्ष) साइकिल से फेरी कर सामान बेचता था, सोमवार को वह फेरी के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा, परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला, गुरुवार की शाम लोगों ने उसका शव गांव के पास ही एक खेत में आम के पेड़ के नीचे पड़ा देखा, उसके गले में ग्लो की बेल का फंदा कसा हुआ था, जबकि बेल का आधा हिस्सा पेड़ में झूल रहा था, इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया, बे रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए, कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव तीन दिन पुराना था, मृतक के परिजनों ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ