पहलवान साहब के मज़ार पर सजी उलमाये इकराम की तक़रीर की महफिल


बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ आज ख़ानक़ाहे वासिलया दरगाह पहलवान साहब पर चार रोज़ा प्रोग्राम के दूसरे दिन उलमा ए इकराम की तक़रीर की महफिल सजी। जिसका आगाज़ फज्र की नमाज़ के बाद ख़त्म क़ुरान ख्वानी से हुआ। उसके बाद ईशा की नमाज़ के बाद उलमा इकराम की तक़रीर व नातो मन्क़बत का प्रोग्राम हुआ। जिसमे साहिबे उर्स हज़रत पहलवान साहब की हयाते ज़िन्दगी पर रौशनी डाली गयी। फरहान रज़ा खान ने बताया कि प्रोग्राम की अध्यक्षता कारी फ़ुरक़ान रज़ा नूरी ने की व निज़ामत शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने की। मुफ़्ती अफाक बरकाती, मौलाना मंसूब आलम, मौलाना सनाउल्लाह ने ख़िताब किया। 



वही मुहम्मद शर्फ़ आलम और मुहम्मद खुर्शीद ने नाते पाक पढ़ी। उर्स के सभी प्रोग्राम नबीरे आला हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खा की सरपरस्ती और जनाब डॉ नफीस खान की सदारत मे और सचिव व उर्स प्रभारी नोमान रज़ा खान की देख रेख मे सम्पन हो रहे हैँ। उर्स के प्रोग्राम की व्यवस्थाओ मे मुख्य रूप से इमरान खान, मो शफी, रिज़वान हुसैन अंसारी, शाहज़ाद पठान, रहबर अंसारी,वासिफ यार खान,आरिफ नूरी, निज़ाम अज़हरी आदि का सहयोग रहा।                     




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu