मीरगंज किराना व्यापारी से मारपीट कर पचास हजार रुपये लूट कर लुटेरे हुए फरार



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ थाना मीरगंज क्षेत्र के रहने वाले किराना व्यापारी से मारपीट कर 50 हजार रुपये लूट का लुटेरे हुए फरार।

जानकारी के अनुसार किराना व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, रास्ते में अज्ञात लुटेरों ने किराना व्यापारी की बाइक गिरा कर रुपयों से भरा (बैग) थैला छीन कर भाग गए, व्यापारी ने मीरगंज थाने जाकर अज्ञात लुटेरे के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर  मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गुगई निवासी अनवार हुसैन की कस्बा मीरगंज में मोहल्ला राजेंद्र नगर में किराना की थोक की दुकान है, कल शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर अनवार अपने पुत्र याकूब हुसैन के साथ बाइक से घर जा रहे थे, गुगई रोड़ पर सुजातपुर तिराहे के पास खेत से हाथ में गन्ना लेकर एक लुटेरा निकला, बाइक नजदीक आने पर लुटेरे ने बाइक गिरा दी, याकूब हुसैन रोड पर गिर पड़े, इसी दौरान खेत से निकल कर दो लुटेरे और आ गए, लुटेरों ने याकूब से मारपीट कर रुपयों से भरा थैला छीन कर लुटेरे फरार हो गए, लुटेरों के जाने पर याकूब हुसैन  पिता को लेकर गांव पहुंचे, उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी, याकूब हुसैन प्रधान के साथ रात में मीरगंज थाने पहुंचे उन्होंने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, याकूब हुसैन ने बताया लुटेरे मुंह पर डाटा बांधे थे, लोगों का अनुमान है लुटेरों ने किराना व्यापारी की रेकी कर घटना को अंजाम दिया होगा।

मीरगंज थाना प्रभारी ने बताया अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है, लुटेरों को जल्द पकड़कर बारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ