पीसीएस में चयन से गांव में खुशी की लहर, कड़ी मेहनत से क्षेत्र का बढ़ाया मान




रिपोर्ट....इंद्रेश तिवारी

मछलीशहर, जौनपुर। तहसील मछलीशहर अंतर्गत बरईपार के वारी,गुलालपुर गांव निवासी अनिल कुमार यादव का चयन पीसीएस में हुआ है। अनिल बर्तमान समय  इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात है ।नौकरी  के साथ तैयारी भी कर रहे थे।उनकी प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा सिंगरामऊ में हुई थी। इसके बाद इलाहाबाद जाकर तैयारी में लग गए थे। प्रवक्ता में चयन होने के बाद भी इनके मन में अफसर बनने की लालसा बनी हुई थी। उसी को मूर्त रूप देने में लगे रहे। और अंततः सफलता पाने में सफल भी हो गए। अनिल अपनी सफलता का श्रेय स्वर्गीय पिता बाबूराम यादव को दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों को इनके चयन की सूचना होने पर उनके पैतृक गांव वारी, गुलालपुर में लोगों का बधाई देने का तांता लग गया। बड़े भाई दिनेश यादव ने बताया कि शुरू से ही मेधावी रहे और अपना अध्ययन जारी रखा और उसी के परिणाम स्वरूप आज इनका चयन पीसीएस में हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ