विद्यालय संस्थापक की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछलीशहर जौनपुर । भगवान प्रसाद सिंह पब्लिक बालिका जूनियर हाईस्कूल जमालपुर के प्रांगण में बुधवार को विद्यालय के संस्थापक स्व. राम बहादुर सिंह की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय प्रबंधन नामवर सिंह ने विद्यालय संस्थापक के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया। उपस्थित विद्यालय परिवार, बच्चों व गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गौरीशंकर यादव ने कहा कि स्व. राम बहादुर सिंह एक अच्छे समाजसेवी थे उनकी सोच थी शिक्षा से ही अच्छे समाज का निर्माण होगा। इसी सोच को लेकर उन्होंने विद्यालय की स्थापना किया।



कार्यक्रम को मुन्नू राम प्रजापति, राजेन्द्र मिश्रा, विजय प्रताप सिंह  ने भी संबोधित किया। संचालन प्रधानाचार्य अभिषेक नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर अमरनाथ प्रजापति, प्रकाश चन्द्र यादव, सुरश चन्द्र यादव, बीरेन्द्र सिंह, झन्नालाल कन्नौजिया, रोहित यादव, पुष्पा पाल, राखी सरोज सहित गणमान्य नागरिको  विद्यालय परिवार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ