नरखेड़ा की गौटियां में रास्ते से निकलने के विवाद में दो पक्ष भिड़े



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ नरखेड़ा की गोटिया में शुक्रवार की सुबह रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद के चलते मीरा देवी और मीना देवी के दोनों परिवारों के परिजनों में जमकर मारपीट हुई, झगड़े में मीरा देवी, रतनलाल, व मीना देवी घायल हो गए, मीरगंज पुलिस ने मीरा देवी की तहरीर पर लालता प्रसाद, परमानंद, दिनेश ,व हरकरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।                          

मीरा देवी का आरोप है कि आरोपी रास्ते से नहीं निकलने दे रहे थे, विरोध करने पर उसे और उसके पति को गाली गलौज कर डंडों व लात-घूंसों से पीटा।

पुलिस ने मीना देवी की तहरीर पर रतनलाल, प्रेमपाल, व धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मीरा देवी का आरोप है कि आरोपी हमारे दरवाजे से जानवर निकाल रहे थे, मना करने पर जमकर मारपीट की, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ