बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव टिटौली गांव में शनिवार की रात में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालीजनों पर उत्पीड़न मार डालने का आरोप लगाते हुए फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव टिटौली में नवविवाहिता अफरोज उम्र 22 वर्ष पत्नी आजाद की शनिवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों व ग्रामीणों के मुताबिक अफरोज की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, सूचना पर पहुंचे मायके वाले तो अफरोज का शव पड़ा था, मायके वालों ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चुरई दलपतपुर निवासी सलीम ने बताया कि 10 माह पहले उन्होंने अपनी पुत्री का (निकाह) विवाह किया था, ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे, मांग पूरी ना होने पर (विवाहिता को) उनकी पुत्री को पीट कर मार डाला।
फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया मृतका के पिता ने तहरीर दी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ