बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ ट्रेन से कटकर एक युवक की हुई मौत नहीं हो सकी शिनाख्त युवक का शव दो भागों में पड़ा मिला, शरीर से अलग सिर कटी लाश मिलने पर सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में भिजवाया, पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया मगर कोई कामयाबी नहीं मिली, पुलिस को उसके पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे समय धनेटा स्टेशन के पास बहगुल नदी रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश पड़ी मिली, शरीर से अलग सिर कटी लाश पड़ी होने की सूचना स्टेशन मास्टर ने थाना पुलिस को दी, थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच कर साक्ष्य जुटाए, शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया, पुलिस का कहना है कि उस युवक की उम्र लगभग 45 साल है उसने गुलाबी रंग की टीशर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी।
0 टिप्पणियाँ