बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ ब्लाक खंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव बादशाह नगर, और तिलियापुर में बीडीओ की अगुवाई में प्रधान और सचिव जितेन्द्र गंगवार ने आयुष्मान कार्ड वनाने का कैम्प लगाया, कैम्प में करीब चार दर्जन आयुषमान कार्ड वनाये गए। इसके अलावा गांव में मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए फागिंग कराई गई, नालियों ने एन्टी लार्वा का भी छिड़काव किया गया, खंडविकास अधिकारी आनंद विजय यादव और सयुंक्त खंडविकास अधिकरी ग्रीस कुमार पंथ के निर्देशन में ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र गंगवार ने गांब बादशाह नगर और तिलियापुर में अलग अलग समय आयुष्मान कार्ड वनाने के लिए एक कैम्प का आयोजन किया।
ग्रामीणों ने दोनो गांब में चार चार दर्जन आयुष्मान कार्ड बनाये गए। खंडविकास अधिकारी आनंद विजय यादव ने बताया लेबर कार्ड और अंत्योदय कार्ड धारक इसके लिए पात्र होंगे।इस दौरान चार दर्जन आयुष्मान कार्ड बनाये गए। इसके अलावा दोनो गांब में फागिंग और एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया। ताकि संक्रामक रोगों से बचाव हो सके।
0 टिप्पणियाँ