बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के बरेली जिला अध्यक्ष बालेदिन पाल बने, शिक्षण संस्थाओं ने फूल माला पहना कर किया स्वागत



 
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली_ बरेली बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक की अनुमति एवम सर्व सम्मति से प्रांतीय उपाध्यक्ष बालेदिन पाल को जिला प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव राजीव यादव ने बताया कि श्री बालेदिन पाल जी की संगठन के प्रति सक्रियता एवं कार्य कुशलता को देखते हुए अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है । साथ ही उनसे अपेक्षा जताई गई है कि वह दो माह के अंदर जिले की टीम तैयार करके पूरी सूची अनुमोदन के लिए प्रदेश कमेटी को भेज देंगे। यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा कल्याण समिति की जिला एवं महानगर इकाई पिछले काफी समय से भंग चल रही थी। समिति में अब निष्ठावान तथा सक्रिय सदस्यो को ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, फतेहगंज पश्चिमी निवासी बालेदिन पाल को बरेली जनपद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के  भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी प्रेमपाल गंगवार, पत्रकार राजकुमार कश्यप, डॉ मुदित प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह व अन्य शिक्षण संस्थाओं एवं कस्बे के सम्मानित, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों ने बालेदिन पाल को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी,  इस मौके पर बरेली जनपद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर समिति के राजीव यादव, राम कृष्ण शुक्ला, मनोज मिश्रा, गिरीश पटेल, राजेश पटेल, मोहम्मद फराज ,संतोष राठौड़, बीके गुप्ता, डॉक्टर यूके दीक्षित, प्रेमपाल सिंह गंगवार, मुकेश चंद्र, जे पी गंगवार, रामानंद यादव, अरविंद शर्मा, चंद्र प्रकाश गंगवार आदि ने बधाई दी।

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ