रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
अभिनव अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय बेलौना कला विकास क्षेत्र बरसठी जनपद जौनपुर में हर्षोल्लासपूर्ण मनाया गया बाल दिवस। बच्चों को बाल दिवस के बारे में जानकारी दी गई।
बाल दिवस विभिन्न देशों में अलग-अलग तिथियों को मनाया जाता है लेकिन यह भारत में 14 नवम्बर को मनाया जाता है। वास्तव में 14 नवम्बर महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु का जन्म दिन है बच्चों के प्रति उनके लगाव और स्नेह की वजह से इस दिन को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। विद्यालय में बच्चों ने शानदार उत्कृष्ट संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं खेल, गणित के अंताक्षरी कराया गया। सम्मानित ग्राम प्रधान श्रीमती इसरावती देवी एवं सम्मानित अभिभावक श्री पृथ्वीराज चौहान द्वारा बच्चों बच्चों में मिष्ठान वितरित करवाया गया।विद्यालय परिवार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बच्चों को पेन व काफी देकर सम्मानित किया गया। आज के सफल शानदार कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, रसोईया आदि का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ