कस्बे में डेंगू का कहर जारी, चार मरीज और मिले, इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती




बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बे के मोहल्ला अंसारी में अभी कुछ दिन पहले डेंगू पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो जाने के बाद भी डेंगू का कहर जारी है, इसी के चलते कस्बे के चार और डेंगू पॉजिटिव मरीजों को बरेली के निजी अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया हैं, जिनकी हालत सीरियस बनी हुई है, मगर  स्वास्थ्य विभाग आंखें बंद करें बैठा है,  जानकारी के अनुसार कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला के बड़े भाई  पन्नालाल गुप्ता और भतीजा लव गुप्ता निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 14 को काफी दिनों से बुखार आ रहा था, इसी तरह एवं कस्बे के ही लोधी नगर स्टेशन रोड पर रहने वाले पत्रकार सौरभ पाठक के बड़े पुत्र और उनकी पत्नी शोभा पाठक को एक हफ्ते से बुखार आ रहा था, इन सभी ने कस्बे के कई डॉक्टरों को दिखाया मगर दवाई खाने के बाद चारों मरीजों को आराम नहीं मिला, सभी की जांच कराने पर सभी को डेंगू संदिग्ध के चलते प्लेटलेट्स काफी कम हो गई, चारों मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।               

मरीज के परिजनों एवं कस्बे वासियों का आरोप है कि  स्वास्थ्य विभाग द्वारा न तो कस्बे में कैंप लगाकर दवाईयां बाटी जा रही है, ना ही दवाई का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे नालियों में मच्छर पनप रहे हैं, इसी कारण डेंगू बुखार पैर पसार रहा है।     

लोगों ने बताया इसी डेंगू बुखार के चलते फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी महिला नूरजहां उम्र 45 वर्ष पत्नी तौफीक की बरेली मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।                         

इसी तरह फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार शशांक गुप्ता उर्फ मोनू और जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह एवं फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर निवासी प्रमुख समाज सेवी पंकज शर्मा को भी वायरल फीवर हो गया था, जिसने शशांक गुप्ता और अमित कुमार सिंह बेहतर चिकित्सा सुविधा और दवाई खाने के बाद तो स्वस्थ हो गए, डॉक्टरों ने इन्हें बेड रेस्ट और फल फ्रूट खाने सलाह दी है, जिसे बुखार से आई कमजोरी जल्द से जल्द ठीक हो सके,  मगर रहपुरा जागीर निवासी पंकज शर्मा का खिरका सीएससी अस्पताल में एडमिट कर इलाज चल रहा है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ