धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड मीरगंज ने किया 10 नवंबर तक का गन्ना मूल्य भुगतान





बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _  धामपुर  बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड मीरगंज चीनी मिल ने 10 नवंबर तक का किया गन्ना भुगतान,
जानकारी के अनुसार स्थानीय चीनी मिल धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की इकाई मिल मीरगंज ने 11नवम्बर तक खरीदे गए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान बैंक एडवाइज के माध्यम से संबंधित किसानों के खातों में भेज दिया है।

चीनी मिल के यूनिट हेड, आशीष शर्मा ने बताया कि मीरगंज चीनी मिल ने आज 406.18 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान जारी किया।

चीनी मिल ने दिनांक 21.11.2022 तक 8.57 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की है।

यूनिट हेड, आशीष शर्मा ने  किसान भाइयों से अपील की है कि वे चीनी मिल में साफ सुथरा एवं ताजा छिला हुआ गन्ना आपूर्ति करें।                      




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ