दिव्यांग युवक ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड युवक का शव दो टुकड़ों में बटा, घर में मचा कोहराम



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ दिव्यांग युवक ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड, युवक शव दो हिस्सों में बटा, जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, 
जानकारी के मुताबिक आज सुबह खेत में पानी लगाने जा रहे किसान शमशुल ने भिटौरा रेलवे फाटक खंबा नंबर 1327/5 के पास एक युवक का शव रेल लाइन की पटरियों के बीच में दो हिस्सों में पड़ा देखा, उस युवक शव के मांस के टुकड़े काफी दूर तक पड़े मिले, उसने एवं अन्य ग्रामीणों ने तुरंत ही गेटमैन और थाना पुलिस एवं जीआरपी को सूचना दी।



थाना पुलिस और जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मृतक युवक की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में एक पर्स मिला जिसमें कुछ रुपये और आधार कार्ड मिला आधार कार्ड में युवक की शिनाख्त बेचेलाल पुत्र रामनाथ साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मथुरापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली के रूप में हुई, पुलिस ने फोन कर मृतक बेचेलाल के परिजनों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बेचेलाल की शिनाख्त अपने पुत्र के रूप में की, मृतक बेचेलाल के पिता रामनाथ साहू ने बताया उनका बेटा बेचेलाल एक पैर और एक हाथ से विकलांग था उसकी मथुरापुर अड्डे पर जूते चप्पल की दुकान थी करीब 12 साल पहले बेचेलाल की शादी बृजेश साहू से हुई थी बेचेलाल की पत्नी भी पैर से विकलांग है बेचेलाल की दो बेटी सोनाक्षी 10 वर्ष, सोना 8 वर्ष, और एक 2 महा का बेटा आरब है, मृतक के पिता रामनाथ ने बताया कि आज सुबह दुकान खोलने के बाद बेचेलाल कुछ देर में वापस आने की बात कहकर निकला था जिसके बाद क्या हुआ उन्हें कोई जानकारी नहीं उन्होंने बताया करीब 11 बजे थाना पुलिस ने फोन कर उन्हें जानकारी दी,  पिता रामनाथ साहू ने बताया उनके पुत्र बेचेलाल के 2 माह के बेटे आरब को निमोनिया हो गया है।
मृतक बेचेलाल का फाइल फोटो


जिस वजह से उसकी तबीयत खराब है इसको लेकर बेचेलाल परेशान रहता था, बेटे की दवाई चल रही थी उन्होंने सुसाइड का कारण पता होने से इनकार कर दिया, उन्होंने बताया घर में किसी चीज की कमी नहीं थी, दुकान भी अच्छी चलती थी, घटना के बाद घर में कोहराम मच गया जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहां खड़े लोगों ने बताया सुबह रेलवे लाइन पर शव पड़ा होने की  जानकारी ट्रैक मैन को दी लेकिन ट्रैक मैंने सुना अनसुना कर दिया, जिस वजह से शव रेलवे लाइन पर करीब दो तीन घंटे तक पड़ा रहा, जिस वजह से शव के ऊपर से लगातार ट्रेनें गुजरती रही, सूचना पर पहुंची फतेहगंज पुलिस भी मामला जीआरपी का बताकर शव छोड़कर चली गई थी,  जीआरपी पुलिस ने बताया मृतक बेचेलाल नीली जींस ,लाल रंग का नेकर सफेद कमीज, नीला शूटर और पैर में काले रंग के जूते पहने था, जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ