बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
सिरौली थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग दंपति ने जमीनी विवाद की शिकायत एसपी ग्रामीण से की है। बुजुर्ग का आरोप है कि उनके ही समाज के कुछ लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे है। जब दबंगों को मौका मिलता है तो वह उसकी घेर कर पिटाई कर देते है। बुजुर्ग दंपति का यह भी आरोप है कि दरोगा कार्रवाई करने के नाम पर दो बार में 20 हजार भी ले चुके है। ऐसे में अब वह पुलिस के डर से थाने जाने में भी डर लगता है।
बुजुर्ग दंपति आज एसपी ग्रामीण राजकुमार के कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए दबंगों पर कार्रवाई की मांग की। बुजुर्ग रुक्मपाल ने बताया कि उसने अपने गांव लिलौर में जमीन खरीदी थी। बाद में जमीन पर मकान भी बना लिया। इस बात से नाराज आरीपियो ने जीना हराम कर दिया।
आरोपी अब उसे जिंदा मारने की धमकी देने के साथ उसकी पिटाई भी कर चुके हैं। जब वह मामले की शिकायत पुलिस से की तो थाने के दरोगा ने उनसे कार्रवाई के नाम पर 20 हजार रुपय ले लिए। इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
पीड़ित की पत्नी कन्यादेवी ने बताया कि उसके परिवार को कुछ लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है। आरोपी उसके पति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके है।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सिरौली थाना क्षेत्र के गांव लिलौर गांव के एक बुजुर्ग दंपति उनके कार्यालय आए थे। बुजर्ग दंपति ने बताया कि उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व जमीन खरीदी थी , जिस पर उन्होंने मकान भी लिया था। बुजुर्ग दंपति ने जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी थी उसकी के कुछ रिश्तेदार उसे परेशान कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ