एफडी का झांसा देकर विधवा से 60 हजार रुपये हड़पे, महिला को जान से मारने की दी धमकी



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _  एफडी का झांसा देकर विधवा से 60 हजार रुपये हड़पे, महिला को जान से मारने की धमकी, जानकारी के अनुसार शीशगढ़ थाना  क्षेत्र के गांव में एफडी  कराने के नाम पर ठगों ने विधवा से 60 हजार रुपए ठग लिए, रुपये मांगने पर ठगों ने जान से मारने की धमकी दी, न्यायालय के आदेश पर शीशगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जाम अंतरामपुर निवासी कलावती पत्नी स्वर्गीय  उग्रसेन से 10 साल पहले दो लोग मिले दोनों ने एफडी में निवेश के बारे में जानकारी दी कलावती ने जानवर बेचकर और मजदूरी कर 60 हजार रुपये एकत्र कर एफडी कराने के लिए उन्हें दिए, आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपियों ने एफडी के कागजात महिलाओं को नहीं दिए, महिला जब भी कागज मांगती तो दोनों बहाना बनाकर टाल देते, गत दिनों महिला नाती को साथ लेकर एक आरोपी के घर पहुंची महिला ने कागज ना देने पर हंगामा किया, आरोपी ने रुपये मांगने पर मारपीट की, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी,  न्यायिक मजिस्ट्रेट बहेड़ी के आदेश पर शीशगढ़ पुलिस ने आरोपी होरी लाल निवासी जाम अंतरामपुर शीशगढ़ व प्रेमपाल निवासी  न्योधना भोजीपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।       





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu