बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ निकाय चुनावों के सम्बन्ध में आई एम सी प्रमुख की मौजूदगी में संपन हुई, मीटिंग 5 तारीख से चेयरमैन पद के उम्मीदवारों से लिए जायेगे आवेदन, आईएमसी प्रमुख ने बताया अभी मेयर और पार्षद पद के लिए आवेदन स्वीकार करने की तारीख का जल्द होगा एलान।
जानकारी के अनुसार बरेली आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब की मौजूदगी में राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नफीस खान की अध्यक्षता में निकाय चुनावों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आई एम सी कार्यालय पर आज एक मीटिंग संपन्न हुई जिसमे फैसला लिया गया के निकाय चुनावों में आई एम सी पूरी ताक़त से चुनाव लडेगी चुनावों के सम्बन्ध में अलग अलग कमेटी गठित की जाएगी जो आवेदको की छवि, छेत्र की जनता पर पकड़ और स्थानीय वोटर के सर्वे के आधार पर आई एम सी प्रमुख को अवगत कराएंगे जिस पर आई एम सी प्रमुख अंतिम निर्णय लेंगे।
आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि चेयरमैन पद के लिए जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके है उन्हे दोबारा से विधिवत रूप से छेत्र के 10 _10 साफ़ सुथरी छवि के सम्मानित और छेत्र में पहचान रखने वाले प्रस्तावको के साथ पुना आवेदन करना होगा आवेदन के लिए यह शर्ते सभी पद के प्रत्याशियो पर लागू होगी।
उधर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने आवेदन स्वीकार करने के लिए 4 सदस्य कमेटी का गठन किया, जिसमे डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी,अफजाल बेग शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त 4 अन्य कमेटी गठित की जाएगी जिसमे जिला, शहर ,तहसील , अध्यक्ष शामिल रहेंगे, जो सर्वे के आधार पर मजबूत प्रत्याशियो की रिपोर्ट कोर कमेटी को देंगे, जिसके आधार पर प्रत्याशी घोषित किए जायेगे, मीटिंग में डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, मौलाना एहसानुलहक चतुर्वेदी, गोलू मिर्जा, जावेद खान,फरहत खान,साजिद सकलेनी, मकदूम बेग,रईस कुरेशी, मौलाना जीशान, फरमानरज़ा, सलीमखान,कामरान अहमद,रूकसार रज़ा,रईस रज़ा,मोइन सिद्दीकी,राजा अंसारी,बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ