बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ गोला गोकर्णनाथ मे सभा को संबोधित करने के बाद गाजियाबाद जाते समय चेंजओवर के लिए करीब 40 मिनट बरेली एयरपोर्ट रूके सीएम। अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों संग की बैठक, इस दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, एमएलसी महाराज सिंह, बिथरी विधायक डा.राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा.केएम अरोड़ा और तमाम अफसर मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ मे हो रहे विधानसभा उपचुनाव मे सभा को संबोधित करने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस जाते समय चेंजओवर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 40 मिनट तक बरेली एयरपोर्ट सभागार रूके। सीएम ने यहां एयरपोर्ट सभागार मे अफसरों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर शहर के विकास की गति परखी। यहां जनप्रतिनिधियों ने सीएम के समक्ष विकास से संबंधित तमाम मुद्दों को उठाया। जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर मे एम्स बनाने को लेकर उन्होंने जल्द इसकी रूपरेखा अधिकारियों को तैयार करने का निर्देश दिया। सीएम से जनप्रतिनिधियों ने सड़कों के गढ्ढों को लेकर बात रखी, इस पर उन्होंने जल्द से जल्द गढ्ढों को भरने का फरमान जारी किया।बैठक मे एमएलसी महाराज सिंह ने रबर फैक्ट्री का मुद्दा उठाया तो सीएम ने इस पर सरकार द्वारा कोर्ट मे पैरवी करने की बात बताते हुए जल्द ही इसका समाधान सुनिश्चित होने की बात कही। इसके अलावा भी सांसद विधायकों-मंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी के सामने विकास से संबंधित मुद्दे उठाए, जिस पर सीएम योगी ने अफसरों से विकास की गति बढ़ाने और शहर की जनता को गुणवत्तापरक विकास की सौगात देने के निर्देश दिये। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने लाल फाटक की अचड़न दूर कर जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई।सीएम के साथ बैठक मे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महापौर उमेश गौतम, बिथरी विधायक डा.राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डा.डीसी वर्मा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा.के एम अरोड़ा के अलावा एडीजी जोन राजकुमार, कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, डीएमआरसी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश चौरसिया सहित तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ