दिल्ली के श्रद्धा कांड पर मौलाना शहाबुद्दीन का मुस्लिम लड़कों को डायरेक्शन, गैर मुस्लिम लड़की से प्यार-इश्क और मोहब्बत गुनाह

मौलाना शहाबुद्दीन



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ दिल्ली के महरौली मे दूसरे समुदाय के युवक आफताब के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रहने के दौरान कत्ल गई श्रद्धा मामले मे मौलाना शहाबुद्दीन का मुस्लिम युवकों-नौजवानों और युवाओं को फरमान।

दिल्ली के महरौली मे लिव इन रिलेशन मे रहने के दौरान अपने प्रेमी के हाथों कत्ल हुई श्रद्धा मामले को लेकर बरेली के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने मुस्लिम युवकों-लड़कों और नौजवानों को हिदायत जारी करते हुए अपनी पहचान छुपाकर या ना छुपाकर  गैर समुदाय की लड़की के साथ मोहब्बत करने,लव अफेयर करने,रिश्ता जोड़ने और उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रहने को नाजायज़,हराम और गुनाह करार दिया है।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने मुस्लिम नौजवानों से ऐसा करने की सख्त मनाही की है।मौलाना ने मुस्लिम लड़कों को ऐसा न करने की हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी गैरशरई काम न करें,गैर समुदाय की लड़की से कोई रिश्ता  व संबंध  रखने की कोशिश न करें,ऐसा काम बड़ा गुनाह है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ