बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ आज सोमवार को ईपीएस 95 (अल्प पेन्शनर्स) राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली एवं मुरादाबाद मंडल कमेटियों ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर पेन्शन बढ़ोत्तरी की चार सूत्रीय माँगों 7500 पैन्शन साथ ही मंहगाई भत्ता, पति पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, पेन्शन योजना से बंचित सदस्यों को 5000 पांच हजार रूपये मासिक जीवन यापन भत्ता तथा उच्च पेन्शना मान देने की मांगों को लेकर माननीय श्रम मंत्री एवं अध्यक्ष सीबीटी कमेटी केन्द्र सरकार ,को सम्बोधित ज्ञापन ईपीएफओ कमिश्नर बरेली मंडल बरेली के माध्यम से सौंपा गया।
ज्ञापन में भाजपा की बरिष्ठ सांसद मथुरा हेमामालिनी की अगुवाई में दो दो बार पेन्शन बढ़ोत्तरी हेतु हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व को दिये गये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आश्वासनों को पूरा करने की माँग की गई है। जिस पर ईपीएफओ और केन्द्र सरकार की हठधर्मिता के विरूद्ध ईपीएस 95 पेन्शनर्स संगठन एनएसी कठोर संघर्ष करने को विवश हो रहा है जिसके संदर्भ में देश के सभी 28 प्रान्तों की कमेटियां अपने क्षेत्रीय ईपीएफओ कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री और श्रम मंत्री भारत सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास कर रही हैं इसी क्रम में बरेली एवं मुरादाबाद मंडलों के बिभिन्न विभागों के ईपीएस 95 के पदाधिकारियों, सदस्यों ने काफी बड़ी संख्या में ज्ञापन कार्यक्रम में बड़ चड़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम में ओपी शर्मा, एके अरोरा, आर के मिश्रा, उमेश जौहरी, महेश अग्रवाल, राम प्रकाश शर्मा, श्याम स्वरूप, जे पी महरोत्रा, देवेन्द्र पाल सिंह, सुनील कंचन, दीना नाथ गंगवार, आर एस गुप्ता, सतीश चन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र प्रकाश सक्सेना, विमला शुक्ला, ईश्वर दयाल यादव, जय शंकर राय, असलम फारूकी, रमेश त्रिवेदी, मो पुरैर जाफरी आदि अनेक लोगों ने केंद्र सरकार की वायदा खिलाफी के विरूद्ध गहरा रोष प्रकट करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी शर्मा महासचिव मध्य जौन उ प्र ने की और कुशल संचालन राम प्रकाश शर्मा ने किया।
0 टिप्पणियाँ