संविधान दिवस पर नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने अंबेडकर की मूर्ति पर फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला नौगवां में 26 नवंबर को संविधान दिवस बड़ी धूमधाम के साथ के मनाया, इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, सभासद ओमकार सागर, पूर्व सभासद आनंद स्वरूप आदि ने संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की (मूर्ति) प्रतिमा पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद संविधान दिवस पर चर्चा एवं गोष्ठी आयोजित की गयी, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान, संघर्ष त्याग और बहुजन समाज के साथ साथ सर्वसमाज के हित में कार्यों एवं दिये गए अधिकारों के बारे में बताया, और कहा डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुये भारत के संविधान का निर्माण किया और सभी समाज को समानता स्वतंत्रता बंधुत्वता धर्मनिरपेक्षता का अधिकार दिया, और भारत देश को एक धर्मनिरपेक्ष बनाया, गोष्ठी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने कहा की भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, इस संविधान में मौलिक अधिकार भी दिये गये है, संविधान दिवस 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था, जिसमें 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा, इस लिए इस दिन को संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है।      





संविधान दिवस कार्यक्रम में सभासद ओमकार सागर, योगेंद्र कुमार, मुकेश सागर आदि ने अपने अपने विचार रख संविधान दिवस के उद्देश्य के बारे में बताया और कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों ने संविधान के प्रति समर्पित रहने की शपथ ली, संविधान दिवस के अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया, और कुछ युवाओं ने डीजे की धुन पर डांस किया, कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, इस अवसर पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, सभासद ओमकार सागर, मेवाराम सागर, पूर्व सभासद आनंद स्वरूप, पूर्व सभासद अनार सिंह सागर, मुकेश सागर, सौरभ सागर, गौरव सागर, योगेंद्र कुमार, राहुल सागर, मुकेश कुमार, राहुल सागर, अर्जुन सागर, आकाश जाटव, अक्षित जाटव, गौरव, नितिन, सन्नू, संजीव जाटव, अरुण, आकाश, सभासद श्रीमती राजकुमारी, रामवती, शिव देई आदि लोग मौजूद रहे।             





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ