खंडेलवाल कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

 

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ आज खंडेलवाल कॉलेज बरेली में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर एन सी सी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवियों ने समाज में एकजुटता फैलाने का शपथ के माध्यम से संकल्प लिया एवं इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसमे समस्त शिक्षकोंऔर विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार ने कहा कि आज हम एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र का जो सपना देख रहे हैं उस सपने की नींव सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के द्वारा ही रखी गई थी। जिन्हें हम लौह पुरुष भी कहते हैं । प्राचार्य डॉ आर0के0 सिंह जी ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधने में सरदार वल्लभभाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम लेफ्टिनेंट रचना एवम एन0एस0एस0 अधिकारी सविता  सक्सेना के निर्देशन में हुआ। शिक्षा संकाय के सभी शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।      






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ