कार्तिक पूर्णिमा पर भोलापुर राम गंगा में नहाते समय डूबे युवकका तीसरे दिन मिला शव, घर में मचा कोहराम



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव भोलापुर में  कार्तिक पूर्णिमा पर राम गंगा में स्नान करने गए मुबारकपुर निवासी युवक प्रदीप कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल और बहादुरपुर निवासी सूरजपाल की मासूम बच्ची मानसी (2 लोग) डूबे गए थे, उसके बाद अफरा तफरी मच गई थी आज तीसरे दिन बृहस्पतिवार को बाढ़ राहत दल गोताखोरों ने मोटर बोर्ड से रामगंगा में मंथन किया गया तभी अचानक दोपहर 2 बजे मुबारकपुर निवासी प्रदीप उम्र 18 वर्ष की लाश निकलकर ऊपर आ गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहां तो मृतक के पिता रामेश्वर दयाल ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, उसके बाद पुलिस ने मृतक प्रदीप का पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जैसे ही मृतक के शव निकलने की खबर उसके घर पहुंची तो उसे घर में कोहराम मच गया उसी गांव के ग्रामीण युवक का शव देखने के लिए रामगंगा भोलापुर पंहुचे।        
         


मृतक प्रदीप के छोटे भाई करन ने बताया कि वह चार बहन भाई हैं, जिसमें सबसे बड़े भाई का नाम नेमचंद उम्र 25 वर्ष, दूसरे नंबर पर बहन संतोषी उम्र 20 वर्ष, तीसरे नंबर पर प्रदीप उम्र 18 वर्ष, चौथे नंबर पर करन उम्र 16 वर्ष है, और मां ओमवती और पिता रामेश्वर दयाल हैं। दूसरे नंबर की बहन संतोषी की शादी जिला रामपुर मिलक से हुई थी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ