बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली शेरगढ़ _गौमांस के साथ महिला समेत तीन हिस्ट्रीशीटर को पकड़ कर भेजा जेल, जानकारी के अनुसार थाना शेरगढ़ पुलिस ने बंजरिया जागीर गांव में दबिश देकर गैंगस्टर में निरुद्ध एक महिला समेत तीन हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, इतना ही नहीं गिरफ्तार महिला के घर से 2 कुंतल गोमांस भी बरामद किया गया है, इस दौरान महिला के पति समेत दो बांछित भागने में सफल रहे, बरामद गोमांस को गड्ढे में दबा दिया गया, शेरगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव में कुछ पशु चोर घूम रहे हैं, जानकारी पर आन-फान में पुलिस गांव बंजरिया जागीर पहुंची, पुलिस ने चोरों को लेकर क्षेत्र में कंबिग कर गैंगस्टर में निरुद्ध हिस्ट्रीशीटरों के यहां दबिश दी, इस दौरान हिस्ट्रीशीटर महिला मुसर्रत पत्नी वाहिद, बाबू पुत्र जमील तथा उवैस पुत्र कुतुबुद्दीन समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि महिला का पति वाहिद दबिश के दौरान भागने में सफल रहा, इतना ही नहीं दबिश के दौरान महिला के घर से 2 कुंटल को गोमांस भी बरामद किया गया, पूछताछ में पुलिस गिरफ्त में आई हिस्ट्रीशीटर महिला ने क्षेत्र के नजदीकी कस्बा निवासी के कारोबारी पर घर में गौमांस फेंकने का आरोप लगाते हुए अपना बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन भारी तादाद में घर से गौमांस बरामद होने पर महिला को राहत नहीं मिल सकी, पूछताछ के बाद पकड़े तीनों तस्करों को पुलिस ने जेल भेज दिया, पुलिस टीम में एसआई चक्रवीर सिंह, हेड कांस्टेबल नितिन, महिला कांस्टेबल बर्षा, कांस्टेबल शुभम राणा, दीपक गिरी, विशाल खोगाट, गौरव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
दूसरी घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंगरा में पुलिस देखकर पशु तस्कर भागे
जनपद बरेली मीरगंज _ थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंगरा के जंगल में बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख बाइक पर रखा प्लास्टिक का कटा छोड़कर भाग गए, जिसमें करीब 50 किलो गोवंशीय पशु का मांस व तराजू आदि उपकरण थे, मीरगंज थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बतायाइस मामले में अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, शीघ्र ही मामले से जुड़े व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ