बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के रहपुरा अंडरपास पर दरोगा अवधेश सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे, गस्त के दौरान एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के रहपुरा अंडरपास की तरफ जा रही थी, पुलिस ने दौड़ कर बाइक सवार दो लोगों को पकड़ लिया, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजीव पुत्र कृष्णपाल व अजय पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम भोलापुर बताया पूछताछ में आरोपियों ने बताया यह मोटरसाइकिल कस्बा मिलक जिला रामपुर से चुराई थी। थाना पुलिस ने दोनों पकड़े गए बाइक चोरों को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार इस घटना पहले फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला माली निवासी सुभाष सक्सेना और उनके पड़ोसी आशीष सक्सेना कि घर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी थी, उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया, दोनों बाइकों की काफी खोजबीन की उसके बाद भी आज तक दोनों मोटरसाइकिलों का कोई पता ना लग सकता है।
0 टिप्पणियाँ