बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में रजत जयंती के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान अग्रसेन महाविद्यालय में विभिन्न विषयों व कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया, इस दौरान महाविद्यालय की समाजशास्त्र की सहायक प्रवक्ता डॉक्टर मीनम सक्सेना द्वारा बीए प्रथम सेमेस्टर के लिए लिखी गयी पुस्तक का विमोचन भी किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री रमन जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना अन्य गणमान्यों व प्रचार्य सौरभ अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदन भी किया गया, इस दौरान पिछले 3 सालों में महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कई छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, मुख्य अतिथि एमजेपीआरयू कुलपति प्रो० केपी सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित व प्रोत्साहित करने के लिए महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय की प्रशंसा की।
0 टिप्पणियाँ