बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के लोधी नगर स्टेशन रोड निवासी प्रमुख समाजसेवी बंटी मौर्य ने दिहाड़ी मजदूर लगाकर कस्बे की नाली और खंरजे की कराई सफाई,
बंटी मौर्य ने बताया नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपये महीने खर्च होने पर भी कस्बे में सफाई व्यवस्था जीरो हैं, लोगों की समस्याओं को देखते हुए दिहाड़ी के मजदूर लगा कर सफाई करानी पड़ रही है।
आजकल डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार के प्रकोप चल रहा है उसके बावजूद नगर पंचायत अपना रवैया नहीं बदल रही, गंदगी से पनपे मच्छरों से स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार है, जिसका खामियाजा लोगों को बीमार होकर भुगतना पड़ रहा है, इसी कारण कस्बे में डेंगू बुखार से एक की मौत हो चुकी है, और कई लोग बरेली अस्पतालों में एडमिट है, बंटी मौर्या ने बताया स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाकर नगर को साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया था, इसके लिए नगर पंचायत द्वारा प्रति वर्ष करोड़ों राज्य वत्ति से खर्चा कर रहा है। नगर को साफ रखने के लिए साठ सफाईकर्मी की फौज लगा रखी है, पर उक्त सफाईकर्मी अपने काम में रुचि न दिखाने पर गंदगी का अंबार लगा रखा है। इससे एक तरफ बीमारियां बड़ रही हैं।
मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन इस तरफ ध्यान नही दे रहा है, समाज सेवी भाजपा नेता बन्टी मौर्य ने कुछ दिन पहले 15 दिहाड़ी मजदूर लगाकर कस्बे की नालियों में मच्छर मार दवाई का छिड़काव कराया था, अब कस्बे में सफाई अभियान के तहत 15 दिहाड़ी मजदूर (कर्मचारी) को कस्बे के सभी वार्डों में भेज कर नालियों की सफाई के साथ झाड़ू भी लगवा रहे है, और तुरंत कूड़ा और नालियों की गंदगी को उठाया जा रहा है, और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ