बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज ग्राम अगरास के आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का उद्घाटन रोटरी क्लब रोहिलखंड के अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा के द्वारा किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत दो प्रोजेक्ट आते हैं। पहला नेशन बिल्डर अवॉर्ड और दूसरा एडल्ट लिटरेसी मिशन (प्रौढ़ शिक्षा केंद्र )
पहला प्रोजेक्ट में क्लब के द्वारा 25 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड से नवाजा गया और आज दूसरे प्रोजेक्ट के तहत पहले प्रौढ़ शिक्षा केंद्र की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत 20 ऐसे ऐसी महिलाएं जो पढ़ लिख नहीं सकती हैं की सूची रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन की वेबसाइट पर अपलोड की गई है और उनके लिए पार्टटाइम टीचर का अपॉइंटमेंट भी किया गया है। आज प्रथम दिन उपस्थित सभी महिलाओं को कॉपी और स्टेशनरी किट देकर शुरुआत की गई। तीन महीने बाद सभी को लिखित परीक्षा के बाद प्रमाणपत्र प्रदान किए जायेंगे। अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि क्लब शीघ्र ही ऐसे अन्य केंद्रों की स्थापना भी करेगा।
0 टिप्पणियाँ