मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षता सक्सेना ने जागरूकता अभियान चलाया



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ सुशीला गिरीश स्कूल छावनी मे मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष  सुधा सक्सेना तथा एस बी एम टीम के निखिल कुमार, अनुज उपाध्याय, अंकिता पांडे, सीमा यादव तथा अनीता कश्यप द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में स्कूल प्रबंधक श्री अनिल कुमार (एडवोकेट), श्रीमती प्रीति सक्सेना (प्रधानाचार्य), समस्त स्टाफ एवं उपर्युक्त स्वयं सहायता समूह से स्वाति सक्सेना तथा अंजू भारद्वाज तथा विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सेग्रिगेशन, होम कंपोस्टिंग तथा पॉलीथिन प्रतिबंध इत्यादि के बारे में जागरूक कराया गया। विद्यार्थियों को पॉलिथीन का उपयोग न करने, पॉलीथिन से होने वाले हानिकारक कारणों तथा अपने आसपास पौधारोपण कर वातावरण को खुशहाल बनाने के बारे में भी बताया गया। शहर से उत्सर्जित कूड़े ने निस्तारण हेतु  घरों में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग कर डोर टू डोर एजेंसी को देने की अपील की गई। गीला कूड़ा जैसे फलों के छिलके, सब्जी के छिलके, चाय की पत्ती तथा बचा हुआ खाने से घर पर ही खाद्य बना सकते हैं। सुखा कूड़ा शीशा, प्लास्टिक, कांच, थर्माकोल इत्यादि को अलग रखें, जिससे  हम कबाड़ी वाले व्यक्ति या नगर निगम द्वारा संचालित एमआरएफ सेंटर पर भी रीसेल कर सकते हैं। मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सुधा सक्सेना।



इस तरह के कार्यक्रम संस्था के माध्यम से अपने मेंबरों के द्वारा करती रहतीं हैं , संस्था का उद्देश्य जरूरतमंद गरीब लोगों की जरूरत पूरी करता है, जो जरूरतमंद होते हैं उनकी समय-समय पर मदद करते रहते हैं। आगे भी मदद के लिए संस्था के कदम बढ़ते ही रहेंगे संस्था द्वारा गुरुवार को साईं मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ियों डीआरएम ऑफिस के पास नए और पुराने कपड़ों का वितरण किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष सुधा सक्सेना उपाध्यक्ष अंजू भरद्वाज सुलेखा नीतू स्वाति सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।        




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ