भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई



            
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ भारत रत्न आयरन लेडी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आज विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए याद किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और मिष्ठान और फल वितरण किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित किए। 





कार्यक्रम में बोलते हुए जिला प्रवक्ता राजेंद्र सागर ने कहा इन्दिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े किए और बैंको का राष्ट्रीय करण किया जो की मौजूदा सरकार ने तोड़ कर निजीकरण और बेचने का कार्य कर रही है कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों द्वारा किए गए विकास के कार्यों को मौजूदा मोदी सरकार अपने नाम के पत्थर और शिलापट लगा कर देश को भ्रमित कर रही है इससे पूर्व काली माता के मंदिर कालीबाड़ी एवं शनि देव के मंदिर पर लोगों को फलों का वितरण किया और बच्चों को भी उपहार स्वरूप खिलौने वितरित किए कार्यक्रम में मुख्य भूमिका उमेश आर्या एवं शेखर अग्रवाल की रही कार्यक्रम जिला प्रवक्ता राजेंद्र सागर के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी उमेश आर्य, शेखर अग्रवाल, पीसीसी सदस्य अकील अहमद, मोहम्मद कामिल, इकबाल सिंह वाले, सर्वेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मनीष कुमार वर्मा, ज्ञानेंद्र अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ