बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रफियाबाद में बनी गौशाला में भूख से तीन गोवंशों की मौत हो गई, (केयर टेकर) देखरेख करने वाले की शिकायत पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी आनंद विजय यादव ने मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया उसके बाद उन्होंने कॉन्टैक्टर रचित अग्रवाल को मौके पर बुलाकर गौशाला में चारे की व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिए हैं, केयर टेकर भूपेंद्र गंगवार के मुताबिक शासन द्वारा दिए जाने वाला चारा गौशाला में पर्याप्त नहीं पहुंच रहा है, चारे में महीन रेता मिला होता है, इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से असमय मौत हो रही है, दो दिन से जब चारा नहीं आया तो सोमवार को दो गायों और एक बछिये ने तड़प कर दम तोड़ दिया, केयर टेकर की सूचना पर ग्राम विकास अधिकारी मोरपाल गंगवार और पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार के साथ पहुंचे, खंड विकास अधिकारी आनंद विजय यादव ने कॉन्टैक्टर रचित अग्रवाल को मौके पर बुलाकर नाराजी व्यक्ति की कांट्रेक्टर ने शाम 4 बजे बरेली से चारा मंगाया।
मीरगंज एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रफियाबाद में बनी गौशाला में दो गायों और एक बछिये की मौत की सूचना मिली है, गोवंशों की मौत कैसे हुई इसकी रिपोर्ट मंगलवार को तलब की जाएगी जांच में जो दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ