विधायक के हाथों पुरस्कृत हुए टॉपर छात्राएं और छात्र




रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

बरईपार। जौनपुर: क्षेत्र के घसीटा नाथ मंदिर प्रांगण में क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित यादव द्वारा अपने ग्राम पंचायत कटका के इस सत्र में कक्षा 10 में क्रमशः प्रथम आंचल यादव,द्वितीय सरगम यादव, तृतीय श्रेजल यादव तथा कक्षा 12 में प्रथम निधि पाण्डेय, द्वितीय अंकित विश्वकर्मा तृतीय अर्जुन यादव को साइकिल मेडल तथा प्रसस्ति पत्र और ग्राम सभा में कक्षा 10 मे 20 और कक्षा 12 में 22  छात्र/छात्राओं को घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल ने कहा कि प्रतिभाओं का साम्मान करना बहुत अच्छा काम है आयोजक को बधाई।

विशिष्ट अतिथि पीसीएस अनिल यादव ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके डटे रहने से सफलता मिलती है पढ़ाई के समय बहुत संकट आता है बनना क्या चाहते है रूचि के अनुसार अपना लक्ष्य जरूर बनाये । उस पर लगातार पूरी तन्मयता से लगे रहे सफलता निश्चित मिलेगी।

वही अध्यक्षता कर रहे राम अभिलाष पाल (गुरूजी) ने कहा कि क्षेत्र के जो भी गरीब घर के किसी भी छात्र को पढ़ने का कोई भी अभाव हो तो हम यथा शक्ति मदद करने के लिए तैयार हूं। कोई बच्चा कमजोर नही होता मात्र अहंकार को त्याग कर सोंच मुताबिक लगातार संघर्ष करें तो कोई शक्ति आगे बढ़ने से रोक नही सकता । साथ ही साथ सदाचार, शिष्टाचार,माता पिता का सम्मान करना बहुत जरूरी यदि पिता आपके शिष्टता से पिता खुश है तो सभी देवता अपने आप खुश हो जाते है।
संचालन शिवशंकर आये हुए अतिथियों का आभार क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित यादव ने किया।

इस अवसर पर अखलेश यादव, राधेश्याम यादव, सूबेदार बलराम सिंह, अंकित शुक्ला, पूर्व सेना अधिकारी डा राजेश यादव, सर्वेश गुप्ता, अजय यादव, करीम, अनील यादव, शोभनाथ यादव, पोड़े यादव, राजपति, रतिराम, दयाशंकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ