भोलापुर शिव मंदिर में ढाई फीट ऊंची पीतल की दो मूर्तियां चोरी, लोगों में आक्रोश



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ रामगंगा खादर के गांव भोलापुर  में शिव मंदिर में लगी पीतल की ढाई फीट ऊंची दो मूर्तियां चोर चुरा ले गए, मंदिर के पुजारी रामकृष्ण दास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है, थाना पुलिस जांच में जुटी, जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव भोलापुर में प्राचीन शिव मंदिर है कल रात में मंदिर के पुजारी रामकृष्ण दास मंदिर बंद कर वहीं ने आवास में सोने चले गए, सुबह स्नान कर मंदिर का दरवाजा खोला तो मंदिर में रखी भगवान की ढाई फीट ऊंची पीतल की मां सरस्वती और हनुमान जी की मूर्ति अपने स्थान पर नहीं थी, पुजारी रामकृष्ण दास में पहले तो इधर-उधर तलाश किया लेकिन मूर्ति का कोई पता चल ना सका, इसके बाद पुजारी रामकृष्ण दास ने फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर छानबीन शुरू कर दी, मंदिर के पुजारी रामकृष्ण दास ने बताया मंदिर में सरस्वती देवी और बाला जी की प्रतिमा लगी हुई थी जिन्हें अज्ञात चोर चुरा ले गए वह सुबह जागे तो घटना की जानकारी हुई, उन्होंने बताया कि भोलापुर गांव में कार्तिक पूर्णिमा पर मेला लगता है, इसीलिए मंदिर को साफ सफाई कर सजाया गया था, दूरदराज से लोग गंगा स्नान कर भगवान के दर्शनों के लिए आते हैं, भोलापुर गांव में शिव मंदिर में मूर्तियां चोरी होने की खबर से लोगों में आक्रोश है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ