बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव उनासी मे तड़के सुबह चोरो ने घर मे घुसकर तमंचे के बल पर दो भैंस चोरी कर पिकअप मे लादकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव उनासी मे बृजमोहन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तड़के सुबह चार बजे चार चोर घर मे घुस आए और दो चोरों ने बंधक बनाकर तमंचा तान दिया। दो चोरों ने दो भैंसों को खोलकर पिकअप मे लाद लिया। तमंचा लहराते हुए पिकअप लेकर फरार हो गए। चोरों को भैस लादते हुए ग्रामीणों ने पहचान लिया। जिसमे एक के लाल बाल बताया जा रहे है। और गांव मे आता जाता भी है। पीड़ित बृजमोहन ने दो चोर छोटे खां व यामीन के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो को नामदर्ज और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया भैंस चोरी मुकदमा दर्ज कर लिया है।जल्द ही चोरों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ